ताइवान को घेरने के लिए चीन ने भेजे 13 एयरक्राफ्ट और 3 युद्धपोत
Image Credit: Shortpedia
चीन की सेना तीन दिनों तक ताइवान के नजदीक युद्धाभ्यास करेगी। चीन की सेना पीएलए के ईस्टर्न थिएटर कमांड ने यह जानकारी दी है। चीन का यह एलान ऐसे वक्त आया है, जब ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन हाल ही में अमेरिका के दौरे से लौटी हैं। ताइवानी राष्ट्रपति के इस दौरे से चीन नाराज है। ताइवान के चारों तरफ 13 चाइनीज एयरक्राफ्ट और तीन युद्धपोत देखे गए हैं।