वैज्ञानिकों की चेतावनी: कार्बन उत्सर्जन तुरंत रुके, वरना इस सदी के अंत तक पृथ्वी होगी बेहद गर्म
Image Credit: Shortpedia
यूएन के इंटर-गवर्नमेंट पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज के वैज्ञानिकों ने 2030 तक पृथ्वी को बचाने के लिए कार्ययोजना जारी की। उन्होंने कहा कि 2030 तक अगर हम कार्बन उत्सर्जन कमी नहीं ला सके, तो पृथ्वी इस सदी के अंत तक बेहद गर्म हो जाएगी। 2025 से उत्सर्जन घटाना शुरू करने के बाद भी हमें ऐसी तकनीकों की जरूरत होगी, जो 2050 के बाद आकाश और वातावरण से कार्बन सोख सके।