हिसार के राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों ने खोजी लंपी स्किन डिसीज़ की वैक्सीन
Image Credit: Shortpedia
लंपी स्किन डिसीज़ से बचाव के लिए बनी लंपी प्रो-वैक आईएनडी केवल 1 से 2 रुपये के खर्च में उपलब्ध होगी। तीन महीने तक इसका क्लीनिकल ट्रायल हुआ। जिसमें सबसे पहले खरगोश पर परीक्षण हुआ। दूसरा परीक्षण 15 बछड़ों पर हुआ। जिसमें सभी बछड़े सुरक्षित रहे। इसके बाद राजस्थान की गोशालाओं में इसका व्यापक परीक्षण किया गया। टीका लगने के बाद 7 से 14 दिन बाद एंटीबॉडीज बनने लगती है।