वैज्ञानिकों ने हवा, पानी और बिजली की मदद से बनाया फ्यूचर फूड
Image Credit: Shortpedia
फिनलैंड के सोलर फूड्स कंपनी के वैज्ञानिकों ने हवा, पानी और बिजली की मदद से एक नया इंग्रीडेंट बनाया है, जो कि हमारा फ्यूचर फूड बन सकता है। वैज्ञानिकों ने सॉलेन नाम के इस प्रोटीन फूड का नाम 'थिन एयर फूड' रखा है। यह अन्य प्रोटीन सप्लीमेंट्स की तरह स्वादहीन होगा, इसे कई चीजों में मिलाकर उपयोग किया जा सकता है। हालांकि इसे अभी कई टेस्ट से गुज़रना बाकी है।