वैज्ञानिकों ने खोजी ऐसी दवा, खुद ही अपना खात्मा कर लेगा कोरोना वायरस
Image Credit: Amar Ujala
अमेरिका स्थित स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने एनएमटी5 नामक दवा खोजी। नेचर केमिकल बायोलॉजी में छपे शोध में दावा किया गया है कि यह दवा कोरोना वायरस के वेरिएंट्स पर असरदार है। दवा में शामिल रसायन कोरोना वायरस को शरीर में एसीई2 रिसेप्टर से जोड़ने से रोकते हैं ताकि आगे कोशिकाएं संक्रमित न हो पाएं। वैज्ञानिकों के मुताबिक, दवा के इस्तेमाल से वायरस खुद ही अपना खात्मा कर लेगा।