रूसी बमबारी में स्कूल तबाह, 90 लोग छिपे थे, 27 बच पाए; अमेरिकी फर्स्ट लेडी यूक्रेनी फर्स्ट लेडी से मिलीं
Image Credit: money control
यूक्रेन के लुहांस्क में लोगों का ठिकाना बना एक स्कूल रूसी बमबारी में तबाह हो गया। इसमें 90 लोग छिपे हुए थे। इनमें से सिर्फ 27 बच पाए। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल अचानक यूक्रेन पहुंचीं और यूक्रेन की फर्स्ट लेडी जेलेंस्का से मिलीं। यह मुलाकात एक स्कूल में हुई। वहीं दूसरी तरफ, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो भी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलने राजधानी कीव पहुंचे।