स्कूली छात्र ने पकड़ी आईआरसीटीसी की वेबसाइट में खामी, लीक हो सकता था डाटा
Image Credit: Shortpedia
चेन्नई के तम्बारम में 12वीं के छात्र पी रेंगानाथम ने बताया कि वो 30 अगस्त को जब टिकट बुक कर रहे थे तो उन्होंने वेबसाइट पर आईडीओआर देखी, जिससे लाखों यात्रियों का डाटा लीक हो सकता था। बता दें चेन्नई के इस 12वीं कक्षा के छात्र की तरफ से बुकिंग साइट पर इनसिक्योर डायरेक्ट ऑब्जेक्ट रेफरेंस की मौजूदगी को लेकर चेतावनी जारी करने के बाद आईआरसीटीसी ने उसे सुधार लिया।