दुनिया में रोजाना 13,000 बार सर्च होता है समोसा और 15,000 बार चिकन बिरयानी
Image Credit: Shortpedia
हालिया अमेरिकी ग्लोबल मार्केट रिसर्च कंपनी सेमरश ने ऑनलाइन फूड सर्च की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में चिकन बिरयानी को प्रतिमाह 4.56 लाख बार खोजा गया, जबकि समोसे को रोजाना 13,000 बार सर्च किया गया था। इसके अलावा बटर चिकन को 4 लाख प्रतिमाह सर्च किया गया। इतना ही नहीं डोसा, तंदूरी चिकन, पालक पनीर, नान, दाल मखनी और चाट भी टॉप-10 में शामिल हैं।