रूसी वैज्ञानिकों ने पहली बार पानी के अंदर तैनात किया टेलिस्कोप
Image Credit: Shortpedia
रूस के वैज्ञानिकों ने पहली बार पानी के अंदर टेलिस्कोप तैनात किया। बैकल झील के अंदर ये टेलिस्कोप 2500 से 4300 फीट नीचे पानी में तैनात किया गया है। इस टेलिस्कोप को 2015 से बनाया जा रहा था। इसका काम न्यूट्रीनोस का पता लगाना है। ये धरती का सबसे छोटा कण खोजेगा। टेलिस्कोप को बैकल-जीवीडी नाम दिया गया है। कुछ सालों में ऐसे और भी टेलिस्कोप बनाने की योजना है।