पोलैंड पर गिरी रूसी मिसाइलें, बाइडेन और नाटो चीफ ने रूस को क्लीन चिट दी
Image Credit: Shortpedia
रूस-यूक्रेन जंग के बीच पोलैंड में रूस की दो मिसाइलें गिरी थी। इस मामले में पोलैंड के राष्ट्रपति समेत जो बाइडेन और नाटो चीफ ने रूस को क्लीन चिट दी। जो बाइडेन ने कहा- शुरूआती जांच के मुताबिक, ये मिसाइलें यूक्रेनी सैनिकों की जवाबी कार्रवाई के बाद पोलैंड में गिरी हैं। नाटो चीफ का कहना है कि कोई सबूत नहीं है कि पोलैंड में विस्फोट रूस ने जानबूझकर किया था।