रूस में शिवलुच ज्वालामुखी फटा, 10 किलोमीटर ऊंचा राख का ढेर दिखा
Image Credit: News18
रूस के कामचाटका प्रायद्वीप में शिवलुच ज्वालामुखी फटा। इस दौरान 10 किलोमीटर की ऊंचाई तक राख का ढेर दिखा। ज्वालामुखी में 15 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्फोट होने की संभावना है। उस्ट-कामचत्स्की नगरपालिका क्षेत्र में स्कूल बंद करवाए गए। लोगों को अपने घरों में रहने के आदेश दिए गए। शिवलुच ज्वालामुखी 10,771 फीट ऊंचा है। यह कामचाटका प्रायद्वीप का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है और पिछले 10 हजार साल में 60 बार विस्फोट कर चुका है।