यूक्रेन से लूटा पांच लाख टन गेहूं अफ्रीकी देशों को बेच रहा रूस
Image Credit: Iybssd 2022
जंग छेड़ने के बाद रूस ने बमबारी कर और अन्य तरीकों से गेहूं यूक्रेन से बाहर नहीं निकलने दिया है। उसने यूक्रेन का पांच लाख टन गेहूं लूट लिया और ट्रकों में लादकर अपने कब्जे वाले क्रीमिया भिजवा दिया है। वह अब इसे अकाल से जूझ रहे अफ्रीकी देशों को बेच रहा है। अमेरिका ने मई मध्य में 14 देशों को युद्ध अपराध का लाभ उठाने के प्रति चेताया था।