यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस ने समुद्र में उतारी मछलियों की फौज, जानें कैसे करती हैं मछलियां जासूसी
Image Credit: Shortpedia
रूसी नौसेना ने सेवस्तोपोल बंदरगाह के एंट्री गेट पर डॉल्फिन्स रखी हैं। मछलियों को ट्रेनिंग देकर काला सागर के नौसैनिक अड्डों पर निगरानी करने के लिए तैनात किया गया है। यूएस नेवल इंस्टीट्यूट ने सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए ये खुलासा किया। डॉल्फिन्स पानी के अंदर दुश्मन टारगेट के साउंड और रेंज को डिटेक्ट करती हैं तो उनकी हरकतें सिग्नल में कन्वर्ट होती हैं और सेना को पता चल जाता है।