रूस बना रहा नई परमाणु पनडुब्बियां, यूक्रेन जंग के बीच प्रोजेक्ट शुरू
Image Credit: Shortpedia
यूक्रेन जंग के बीच रूस नई न्यूक्लियर सबमरीन्स बनाने जा रहा है। इन न्युक्लियर सबमरीन्स को हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकॉन से लैस किया जाएगा। इसकी जानकारी रूस की सबसे बड़ी शिपबिल्डर कंपनी के हैड ने एक इंटरव्यू में दी। यूनाइटेड शिपबिलडिंग कॉर्पोरेशन के सीईओ एलेक्सेई राखमानोव ने बताया कि प्रोजेक्ट यासेन-एम के तहत बनने वाली मल्टी-पर्पज न्यूक्लीयर सबमरीन को जिरकॉन मिसाइल सिस्टम से लैस बनाया जाएगा। इसके लिए काम भी शुरू हो गया।