यूक्रेन में विनाशकारी केएच-22 मिसाइलें गिरा रहा रूस, ब्रिटेन ने किया दावा
Image Credit: Amar Ujala
ब्रिटेन ने दावा किया है कि रूसी सेना बमवर्षक विमानों के जरिए यूक्रेन में केएच-22 मिसाइलें गिरा रही है। दोनबास पर कब्जा करने के लिए रूस इन मिसाइलों और अन्य हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। परमाणु हमला करने और विमान वाहक युद्धपोतों को नष्ट करने में सक्षम मिसाइल का सबसे पहले इस्तेमाल 1960 के दशक में हुआ था। 5.5 टन वजनी मिसाइल जमीनी हमलों में विनाशकारी परिणाम देती है।