युद्ध में रोबोटोंं की तैनाती करने पर विचार कर रहा रूस
Image Credit: shortpedia
रूस में सैनिकों की बजाय युद्धक्षेत्र में तेज और अधिक सटीक नतीजों के लिए जल्द ही रोबोट्स को तैनात किए जाने का एक वरिष्ठ शोधकर्ता ने दावा किया। एडवांस रिसर्च फाउंडेशन के उप-निदेशक विटाली डेविडोव ने कहा, 'जीवित सैनिकों को धीरे-धीरे रोबोट से बदला जाएगा, जो लोगों की तुलना में तेजी से चुनिंदा कार्य कर सकते हैं। रोबोट्स अपनी तेज गति के कारण सैन्य संघर्ष का भविष्य हो सकते हैं।'