भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर रॉयल बंगाल टाइगर की खाल और काले हिरण के सींग बरामद
Image Credit: Twitter
भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर स्थित बाटागाछी गांव से कोलकाता कस्टम विभाग ने एक व्यक्ति से रॉयल बंगाल टाइगर की खाल और काले हिरण के सींग बरामद किए। आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। कस्टम विभाग को खाल के साथ बाघ का पूरा सिर भी बरामद हुआ। बाघ के दांत और पंजे भी असली हैं। कस्टम विभाग ने काले हिरण के सींग भी बरामद किए हैं।