फुटबॉलर के नाम पर बन रही सड़क, उसी सड़क परियोजना में मजदूर हैं मां-बाप
Image Credit: Shortpedia
फीफा अंडर-17 वुमन वर्ल्ड कप शुरू हुआ। झारखंड के गुमला की अष्टम उरांव भारत की कप्तानी कर रहीं हैं। उन्हें सम्मान देने के लिए झारखंड सरकार उनके गांव तक सड़क बना रही है। विडंबना ये ही है कि अष्टम के माता-पिता 250 रुपए की दिहाड़ी के लिए उसी सड़क पर बालू ढो रहे हैं। पिता हीरा उरांव का कहना है कि मजदूरी नहीं करेंगे, तो परिवार का पेट कैसे भरेगा।