आटे की बढ़ती कीमतों पर लगेगी रोक! सरकार मार्केट में उतारेगी 20 लाख टन गेहूं
Image Credit: Tribune India
भंडार से 30 लाख टन गेहूं निकालने के बाद सरकार अब 20 लाख टन गेहूं मार्केट में उतारेगी। 50 लाख टन की आपूर्ति से मार्केट में गेहूं के दाम और आटे की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाए जाने की उम्मीद है। सरकार ने ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत गेहूं 2,300-2,350 रु. प्रति क्विंटल बेचने की घोषणा की। सरकार जमाखोरी रोकने के लिए स्टॉक सीमा भी तय कर सकती है।