सीमांकन पोर्टल लॉन्च, 16 दिसंबर से अनाधिकृत कॉलोनियों की रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू
Image Credit: Twitter
16 दिसंबर से केंद्र सरकार अनाधिकृत कॉलोनियों में रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। दिल्ली की 1,731 कालोनियों में रहने वाले लोग डीडीए के नए पोर्टल पर 16 दिसंबर से रजिस्ट्री कराने के लिए दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। आवेदन के 180 दिन के भीतर लोगों को रजिस्ट्री मिल जाएगी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कॉलोनियों के सीमांकन के लिए एक अन्य पोर्टल लॉन्च किया है, जिसपर जरूरी दस्तावेज अपलोड किए जाएंगे ।