मेघालय के मौसिनराम में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश
Image Credit: Business Insider
शुक्रवार को मेघालय के मौसिनराम में 24 घंटे में 1,003.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि चेरापूंजी में 972 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके चलते फिर से बाढ़ की स्थिति बन गई है। आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 जून, 1995 को चेरापूंजी में 1,563 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी। जबकि, उससे एक दिन पहले 930 मिलीमीटर बारिश हुई। बीते शुक्रवार को मौसिनराम में हुई बारिश ने 83 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।