दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के चालू होने के बाद अब दो साल में दुहाई से चलेगी रैपिड रेल
Image Credit: india tv
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे चालू हो गया है। इसके चालू होने के बाद अब मेरठ में रैपिड रेल के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। मेरठ में कई जगहों पर अंडरग्राउंड से लेकर पिलर का काम तेजी से जारी है। बता दें रैपिड रेल दिल्ली से मोदीनगर तक वैसे तो 2025 तक संचालित की जाएगी लेकिन दुहाई से साहिबाबाद तक 17 किलोमीटर वाले खंड पर 2023 में ही रैपिड रेल चलने लगेगी।