पुराने नक्शे पर ही बनेगा राम मंदिर, श्रीराम शिलाओं का भी होगा उपयोग
Image Credit: Shortpedia
अयोध्या में श्रीराम लला का मंदिर गुजरात के वास्तुशिल्पी परिवार के आर्किटेक्चर विशेषज्ञ चंद्रकांत सोमपुरा के बनाए डिजाइन और मॉडल पर ही बनेगा। न्यास की कार्यशाला में 1989 से तराशे जा रहे शिल्पकला के अद्भुत नमूनों और देशभर से पूजित होकर यहां पहुंचीं श्रीराम शिलाओं का भी उपयोग मंदिर निर्माण में होगा। तराशे गए पत्थरों में अद्भुत कलाकारी की गई है। वहीं श्रीराम शिलाएं भी मंदिर की शोभा बढ़ाएंगी।