लॉकडाउन में फंसे हुए 80,000 प्रवासियों के लिए रेलवे ने चलाई 70 स्पेशल ट्रेन
Image Credit: shortpedia
भारतीय रेलवे द्वारा चलाई गईं 70 स्पेशल ट्रेनों के जरिए 80,000 फंसे हुए प्रवासियों-छात्रों को उनके घर भेजा गया। रेलवे अधिकारी के मुताबिक, '55 स्पेशल ट्रेनों ने एक तरफ का सफर तय कर लिया है और 30 ट्रेन बाद में चलेंगी। ट्रेन बेंगलुरु, सूरत, साबरमती, जालंधर, कोटा और इर्नाकुलम से चलेंगी। हर ट्रेन में 1,000 यात्री सफर करेंगे। अधिकारी ने बताया सरकार द्वारा मांग होने पर स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी।'