9 प्रदेशों में 32,500 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी
Image Credit: newsmeter
कैबिनेट समिति ने 32,500 करोड़ रुपये की लागत पर भारतीय रेलवे की 7 मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके माध्यम से भारतीय रेलवे की क्षमता बढ़ाने और भीड़ को कम करने का प्लान बताया। ये परियोजनाएं 9 प्रदेशों में फैली हैं और इनमें करीब 7.06 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान होगा। यहाँ तक कि हरियाणा में 16 स्टेशनों के कायाकल्प का काम भी शामिल है, जिसमें 608 करोड़ खर्च होगा।