कल ग्रेटर नोएडा में पहली बार दौड़ेगा रेल का इंजन, वेस्टर्न कॉरिडोर का 17 किलोमीटर का ट्रैक तैयार
Image Credit: Rail Analysis
मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में पहली बार डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन के वेस्टर्न कॉरिडोर पर रेल इंजन का ट्रायल होगा। बता दें ग्रेटर नोएडा में कॉरिडोर का 17 किलोमीटर का हिस्सा तैयार हो चुका है। इस दौरान इंजन यमुना से पाली गांव तक जाएगा। 30 जून तक ट्रैक तैयार होने की पूरी उम्मीद है। इसके बाद सरकार मालगाड़ियों का संचालन करने पर फैसला लेगी। जिससे उद्यमियों को कम खर्च में माल ढ़ोने में आसानी होगी।