पुतिन की पश्चिमी देशों को धमकी, कहा- यूक्रेन को मिसाइलें देने का मतलब संघर्ष को लंबा करना होगा
Image Credit: eprimefeed
यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस 100 दिन से अधिक बीता चुका है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि यदि पश्चिमी देश यूक्रेन को लॉन्ग रेंज की मिसाइलें मुहैया कराते हैं तो रूस नए ठिकानों पर हमला करेगा। बकौल पुतिन, यूक्रेन को मिसाइलें देने का मतलब होगा कि संघर्ष को लंबा करना। अगर ऐसा होता है तो उन लक्ष्यों को निशाना बनाया जाएगा जिन्हें पहले नहीं टारगेट किया गया।