1,000 किलो स्टील से बना 'दुनिया का सबसे बड़ा' दीया, गिनीज बुक में नाम दर्ज
Image Credit: Newsbyte
रोशनी के त्योहार की शुरुआत हो चुकी है और लोगों ने अपने-अपने घरों में दीए जलाकर रोशनी फैलाना शुरू कर दिया। ऐसे में पंजाब के मोहाली में हीरो होम्स ने 'दुनिया का सबसे बड़ा' और अनोखा दीया जलाया है। यह दीया लगभग 1,000 किलोग्राम स्टील से बनाया गया, जिसकी व्यास 3.37 मीटर है। इस दीया को जलाने का उद्देश्य दुनिया में शांति, धर्मनिरपेक्षता और मानवतावाद के संदेशों को फैलाने का है।