भारत मे शुरू होगा iPhone 11 का प्रोडक्शन, कम हो सकती है कीमत
Image Credit: Shortpedia
ऐपल ने भारत में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज़ iPhone 11 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है। iPhone 11 को चेन्नई के पास Foxconn के प्लांट में बनाया जा रहा है। पहली बार कंपनी ने फ़्लैगशिप सीरीज़ को भारत में बनाने का काम शुरू किया है। मेकिंग की वजह से कंपनी 22% तक इंपोर्ट टैक्स बचा सकती है और iPhone 11 को भारत में कुछ कम कीमत पर भी बेच सकती है।