8 प्रमुख उद्योगों के उत्पादन मार्च में 6.5% घटा, कोर सेक्टर ग्रोथ में आई गिरावट
Image Credit: shortpedia
मार्च में 8 प्रमुख बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 6.5% घटा है। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के कारण क्रूड ऑयल,प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, उर्वरक, स्टील सीमेंट और बिजली के उत्पादन में मार्च के दौरान गिरावट आई है। मार्च 2019 में इन्हीं 8 बुनियादी उद्योगों में 5.8 फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। बता दें इस साल फरवरी में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 5.5 फीसद रही थी।