डाक विभाग ने पहली बार ड्रोन से डाक पहुंचाया, पार्सल में थी चिकित्सा संबंध सामग्री
Image Credit: The Hindu
भारतीय डाक विभाग ने पहली बार पायलट परियोजना के तहत गुजरात के कच्छ जिले में ड्रोन की मदद से डाक पहुंचाया। बताया जा रहा है कि इस ड्रोन ने 25 मिनट में 46 किलोमीटर की दूरी तय की। केंद्रीय संचार मंत्रालय के मार्गदर्शन में डाक को कच्छ जिले के भुज तालुका के हबे गांव से भचाउ तालुका के नेर गांव पहुंचाया गया। बता दें पार्सल में चिकित्सा संबंध सामग्री थी।