अब मंगल और चांद पर भी उगाई जा सकेंगी फसलें, नासा का प्रयोग सफल
Image Credit: Shortpedia
अब मंगल और चांद पर भी पालक, टमाटर और मूली उग सकेंगे। ऐसा दावा नासा ने किया है। दरअसल, नासा वैज्ञानिकों ने पृथ्वी पर ही कृत्रिम रूप से मंगल और चंद्रमा जैसा वातावरण और मिट्टी तैयार करके उसमें हलीम, टमाटर, मूली, राई, क्विनोआ, पालक और मटर समेत 10 अलग-अलग फसलें उगाने में सफलता पाई है। शोधकर्ताओं ने मंगल और चंद्रमा की मिट्टी में सामान्य मिट्टी मिलाकर ये प्रयोग किया है।