SC में जनहित याचिका, किशोरों में सहमति से संबंधों को दुष्कर्म न मानने की मांग
Image Credit: Dinalipi
सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में किशोरों के बीच सहमति से होने वाले यौन संबंधों को अपराध न मानने की मांग की गई। इसके परिणामस्वरूप, कोर्ट ने केंद्र से रुख पूछा है। यह याचिका कानूनी तौर पर 'रोमियो और जूलिएट कानून' के रूप में जाना जाता है, जो विश्वभर में कई देशों में लागू है। याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट निर्देश देकर इसे अपराध की श्रेणी से बाहर किया जाए।