अप्रैल की पूर्णिमा 'पिंक मून' की तस्वीरें ऑनलाइन वायरल
Image Credit: Cnn
हाल ही में अप्रैल की पूर्णिमा यानी 'पिंक मून' की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं। द ओल्ड फार्मर के पंचांग के अनुसार, अप्रैल की पूर्णिमा अक्सर पूर्वी उत्तरी अमेरिका के एक जंगली फूल के शुरुआती वसंत ऋतु के खिलने के साथ मेल खाती है। इसे फ़्लोक्स सुबुलता कहते हैं, जिसे 'मॉस पिंक' नाम से भी जाना जाता है। यूके के स्टोनहेंज के पीछे पिंक मून की तस्वीर ऑनलाइन वायरल हुई।