पीएचडी एक जगह से दूसरी जगह हो सकेगी ट्रांसफर, यूजीसी ने दी लड़कियों-महिलाओं को बड़ी राहत
Image Credit: the print
अब लड़कियों-महिलाओं को पीएचडी के लिए एक शहर से दूसरे शहर तक भागना नहीं पड़ेगा। दरअसल, यूजीसी ने नियमों में बदलाव किए हैं। पहले शादी के बाद या अन्य किसी कारण से शहर छोड़ने वाली लड़कियों-महिलाओं को शहर बदलने के बावजूद पीएचडी के चलते वापस शहर आना पड़ता था। लेकिन अब यूजीसी ने नियम बदल दिए हैं। "विश्वविद्यालय अनुदान आयोग विनियम, 2022" के तहत पीएचडी को ट्रांसफर किया जा सकेगा।