मांड्या में भगवा झंडा फहराने से संबंधित विवाद में ग्राम पंचायत का PDO निलंबित
Image Credit: newsbyte
कर्नाटक में मांड्या जिले के केरागोडु गांव में हिंदू देवता हनुमान के चित्र वाले भगवा झंडे को लेकर उठे विवाद में ग्राम पंचायत के पंचायत विकास अधिकारी (PDO) को निलंबित कर दिया गया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, मांड्या ग्राम पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) शेख आसिफ ने बेंगलुरु और मांड्या में विरोध-प्रदर्शन के बीच उन्हें निलंबित किया है।PDO जीवन बीएम को सरकारी नियमों के उल्लंघन और काम में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है।