पटना एयरपोर्ट पर करीब 20 मिनट तक अटकी रही यात्रियों की सांसें
Image Credit: Shortpedia
पटना एयरपोर्ट पर रविवार को रोटेशन के दौरान कॉकपिट-क्रू ने इंजन से एक पक्षी के टकराने की आशंका जताई। जांच के बाद पता चला कि पक्षी की टक्कर से फैन के तीन ब्लेड क्षतिग्रस्त हुए। इसके बाद टेकऑफ के 10 मिनट के अंदर ही विमान की आपात लैंडिंग हुई। एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि पहले बताया गया कि विमान बिहटा या आरा एयरस्ट्रिप पर लैंड करेगा। लेकिन यह पटना एयरपोर्ट पर ही उतारा गया