पाकिस्तानी सेना 5 महीनों तक नहीं करेगी सैन्य अभ्यास
Image Credit: Middleeasteye
पाकिस्तानी सेना ने फ्यूल की कमी होने के कारण अगले 5 महीने तक कोई भी मिलिट्री ड्रिल नहीं करने का फैसला किया। मिलिट्री ट्रेनिंग के डायरेक्टर जनरल ने इसे लेकर सभी विभागों को एक लेटर जारी किया। इसमें सैन्य अभ्यास टालने की मेन वजह 'रिजर्व फ्यूल' की कमी बताई है। दरअसल, रिजर्व फ्यूल सेना के रूटीन कामों के लिए सुरक्षित रखा जाता है। ये वॉर रिजर्व से अलग होता है।