अब मौसम विज्ञान विभाग को भी मिलेगा एएमडीएआर का डाटा
Image Credit: outlook india
भारत मौसम विज्ञान विभाग को जल्द ही विमान मौसम विज्ञान डाटा प्रणाली का डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके माध्यम से मौसम का पूर्वानुमान और सटीक होगा। विमान मौसम विज्ञान डाटा प्रणाली, हवाई अड्डे से उड़ान भरने और उतरते वक्त प्रत्येक विमान में सक्रिय होती है। गौरतलब है कि इसके तहत विमान सेंसर तापमान, हवा की गति, दिशा, जलवाष्प को रिकॉर्ड करता है और डाटा को संबंधित स्टेशनों तक पहुंचाता है।