मिजोरम में मिली रात में उड़ने वाली छिपकली
Image Credit: indiatoday
मिजोरम विश्वविद्यालय और जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजी के शोधकर्ताओं ने मिजोरम के लॉन्गतलाई कस्बे के पास उड़ने वाली छिपकली खोजी है। इसे गेको मिजोरमेनसिस नाम दिया गया। इस खोज से संबंधित अध्ययन को 15 मई को हर्पेटोलॉजी के प्रतिष्ठित सलामेंदरा जर्नल में प्रकाशित किया गया। करीब 20 सेमी लंबी यह छिपकली पेड़ों पर रहती है। खाने की तलाश में यह रात को अक्सर उड़ते हुए जाती है।