एनआईए करेगी हंदवाड़ा नार्को टेरर मॉड्यूल मामले की जांच, गृह मंत्रालय ने दिए निर्देश
Image Credit: Shortpedia
गृह मंत्रालय के निर्देश पर अब उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा नार्को टेरर मॉड्यूल मामले की जांच एनआईए करेगी। मंत्रालय ने एनआईए को नए सिरे से एनडीपीएस एक्ट, भारतीय दंड संहिता के 120 बी और अनैतिक गतिविधियां निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने को कहा। 11 जून को 21 किलो हेरोइन और 1.34 करोड़ रुपये के साथ हंदवाड़ा में लश्कर के तीन आतंकी समर्थक गिरफ्तार हुए थे।