असांजे के खिलाफ अमेरिका में दाखिल होगा नया मामला, साइबर हमलों से जुड़ा है मामला
Image Credit: Shortpedia
विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने 'गुमनाम' और 'लल्ज़सेक' समूहों से जुड़े हैकर्स के साथ मिलकर साजिश रची, जो दुनियाभर के कई साइबर हमलों से जुड़ीं हैं। दरअसल, अमेरिकी प्रत्यर्पण अनुरोध पर ब्रिटेन में हिरासत में लिए गए असांजे ने लल्ज़सेक के नेता को 2012 में हैक करने के इरादे से एक सूची दी और केंद्रीय खुफिया एजेंसी, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी या न्यूयॉर्क टाइम्स से डाटा निकलवाले के लिए उस आदमी से कहा गया था।