पड़ोसी देशों ने मोड़ा मुँह तो चीन ने की इटली की मदद, पहुँचाया 30 टन मेडिकल समान
Image Credit: Shortpedia
इन दिनों इटली कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रहा है। अब तक वहां संक्रमण के 59000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। मेडिकल व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। हाल ही में इटली ने यूरोपीय देशों से मेडिकल सामानों की मदद मांगी थी लेकिन कूटनीतिक मतभेद के कारण इन्होंने मदद करने से मना कर दिया। तब चीन ने 30 टन मेडिकल समान देकर इटली की मदद की।