हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से नेशनल हाईवे-5 बाधित, किन्नौर का संपर्क कटा
Image Credit: ANI news
हिमाचल प्रदेश में लगातार जारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ। शिमला के बधाल के पास भूस्खलन होने से नेशनल हाईवे-5 बाधित हुआ जिससे किन्नौर का संपर्क कटा। हाईवे प्राधिकरण की मशीनरी सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटी हैं। कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। वहीं रोहतांग दर्रा, बारालाचा, तंगलंगला, कुंजम और शिंकुला दर्रा पर बर्फबारी हुई। नेशनल हाईवे 305 पर जगह-जगह भूस्खलन होने से लोग फंसे।