नासा का पहला Asteroid सैंपल रिटर्न मिशन Bennu की सतह टचडाउन के लिए तैयार
Image Credit: Shortpedia
नासा का पहला एस्टेरोइड सैंपल वापसी मिशन आधिकारिक तौर पर एस्टेरोइड बेनु की सतह पर बहुप्रतीक्षित टचडाउन के लिए तैयार है। सैंपल कलेक्शन के लिए पहला प्रयास 20 अक्टूबर को किया जाएगा। बता दें यह मिशन नासा के OSIRIS-REx के अंतर्गत आता है। एस्टेरोइड इकट्ठा करने के बाद उन पर शोध करने का काम नासा करता है। नासा के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर थॉमस ज़ुर्बुचेन ने बताया, 'मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं।'