10 साल में मंगल ग्रह से मिट्टी का सैंपल धरती पर लाएगा नासा
Image Credit: Shortpedia
नासा का पर्सेवरेंस रोवर मंगल ग्रह से मिट्टी का सैंपल 10 साल में लाएगा। बता दें इसमें 4 अरब डॉलर तक का खर्च आएगा। सैंपल लाने वाले रॉकेट का ईंधन मंगल पर बनाया जाएगा क्योंकि धरती से ले जाना मुश्किल होगा। ईंधन के लिए ऑक्सीजन बनाने के लिए पर्सेवरेंस में ही मॉक्सी डिवाइस लगी है। इससे भविष्य में इंसानों के लिए ऑक्सीजन बनाने की संभावना को तलाशा जा रहा है।