मामूली लक्षणों वाले मरीजों के लिए नासा ने बनाया कम कीमत का वेंटिलेटर
Image Credit: shortpedia
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कम कीमत का हाईप्रेशर वेंटिलेटर तैयार किया है। आसानी से तैयार किए जाने वाले इस उपकरण को नासा के इंजीनियरों ने VITAL नाम दिया है। इससे हल्के लक्षण वाले मरीजों का इलाज किया जाएगा। यह वेंटिलेटर न्यूयार्क के इक्हान स्कूल ऑफ मेडिसिन में सभी टेस्ट में खरा उतरा है। फिलहाल AFDA अब इस वेंटिलेटर के आपात इस्तेमाल के लिए इसकी समीक्षा कर रही है।