नासा ने आईएसएस में उगाईं सब्जियां, पृथ्वी पर उगी सब्जियों के सभी पोषक तत्व इनमें मौजूद
Image Credit: Shortpedia
नासा ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में उगाई गई सब्जियों को लेकर दावा किया है की सब्जियां धरती पर उगने वाली सब्जियों के बराबर ही पौष्टिक हैं। निष्कर्ष बंद गोभी की प्रजाति की लेट्स का इस्तेमाल करने के बाद निकला। जिसकी फसल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर उगाने के लिए चिकनी मिट्टी और लाल रंग के प्रकाशयुक्त बंद बक्सों का प्रयोग हुआ। अब नासा की अंतरिक्ष में बगीचा बनाने की तैयारी है।