पाकिस्तान-अफगानिस्तान नहीं; इन देशों से आते हैं सबसे ज्यादा शरणार्थी
Image Credit: shortpedia
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 के तहत भारत ने तीन देशों पाकिस्तान,अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देने के नियम आसान बनाए हैं, लेकिन UNHCR की रिपोर्ट के मुताबिक इनके अलावा अन्य देश हैं जहां से देश में सबसे ज्यादा शरणार्थी आते हैं| UNHCR की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा शरणार्थी चीन- 1,08,008, फिर श्रीलंका - 60,802 और तीसरे नंबर पर म्यांमार 18,813 से आते हैं|