गृह मंत्रालय, रेलवे और बैंक अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की सबसे ज्यादा शिकायतें- CVC रिपोर्ट
Image Credit: newsbyte
केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने भ्रष्टाचार को लेकर आज अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि साल 2022 में भ्रष्टाचार की सबसे अधिक शिकायतें गृह मंत्रालय के अधिकारियों की आई हैं। इसके बाद रेलवे और बैंकों में काम करने वाले अधिकारियों के खिलाफ लोगों ने शिकायत की है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल कुल 1 लाख 15 हजार 203 शिकायतें मिली थीं, जिनमें से 29,766 अभी भी लंबित हैं।